बदहाल पार्कों व सड़कों को लेकर सीईओ ने जताई नाराजगी
शहर में सेक्टरों के पार्कों व सड़कों की देखरेख नहीं होने से बदहाली के कगार पर पहुंच गए हैं, कई पार्कों में पेड़ पौधों के साथ घासें सूख गई है

ग्रेटर नोएडा। शहर में सेक्टरों के पार्कों व सड़कों की देखरेख नहीं होने से बदहाली के कगार पर पहुंच गए हैं, कई पार्कों में पेड़ पौधों के साथ घासें सूख गई है, झूले टूट गए हैं और टूटे बाउंड्रीवॉल से आवारा पशु विचरण कर रहे हैं।
पार्कों की देखरेख नहीं होने से सेक्टरवासियों में प्राधिकरण के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अलोक टंडन ने शिकायत मिलने पर प्रोजेक्ट व उद्यान व अर्बन विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने तुरंत आदेश कि अगर पार्कों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह 130, 60 मीटर व सूरजपुर-कासना रोड़ जगह पर टूटी होने पर मरम्मत न किए जाने पर महाप्रबंधक परियोजना केके सिंह को जमकर फटकार लगाई। सेक्टर के लोगों ने भी सीईओ से मिलकर प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की।
जिसमें महाप्रबंधक परियोजना केके सिंह पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मंगलवार को कई सेक्टर के लोगों ने आडब्ल्यूए की मदद से प्राधिकरण के अधिकारी को ज्ञापन देकर पार्कों की रखरखाव करने की मांग की है। आरडब्ल्यूए बीटा-एक के अध्यक्ष अरविंद भाटी व आलोक नागर महासचिव के नेतृत्व में प्राधिकरण के अधिकारी को ज्ञापन दिया।
जिसमें मांग की गई है कि सेक्टर में गंदगी की भरमार है, बंदर व कुत्तों का आतंक है आए दिन लोग शिकार बन रहे हैं, स्ट्रीट लाइटें बंद हैं, गलियों में अंधेरा छाया हुआ है, पार्कों में पानी नहीं लगता, पार्कों की बाउंड्रीवॉल जगह-जगह टूटी हुई हैं, सेक्टर की दीवार छोटी होने की वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। सेक्टर गामा-एक आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय भाटी सेक्टर के पार्कों की साफ-सफाई में स्वयं करने में लगे हुए हैं, ताकि बच्चों और महिलाएं पार्कों में जा सकें। आरडब्ल्यूए डेल्टा-एक अध्यक्ष जितेन्द्र भाटी, महासचिव ऋषिपाल, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा ने प्राधिकरण को ज्ञापन देकर सेक्टर के पार्कों, स्ट्रीट लाइटें, चारदीवारी और कुत्तों के आतंक से अवगत कराया।
बढ़ता अतिक्रमण शहर के लिए बन रहा है ग्रहण
एक्टिव सिटिजन टीम ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर प्राधिकरण को ज्ञापन दिया। आलोक सिंह व हरेन्द्र भाटी ने बताया कि शहर के चौराहे व मुख्य मार्गों पर ठेली, पटरी व अन्य लोगों ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है, अगर समय रहते रोक नही लगायी गई तो आने वाले समय में विकराल रूप धारण कर शहर की बर्बादी का कारण बन जाएगा।
विगत समय में प्राधिकरण को कई बार इस बात को लेकर अवगत कराया गया लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाई नहीं की गयी। उन्होंने मांग की है कि प्राधिकरण कठोरता से कारवाई करे ताकि शहर की अस्मिता बरकरार रह सके।


