भाकियू की ज्यादातर मांगों पर सीईओ ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन
यमुना प्राधिकरण औद्योगिक विकास कार्यालय पर मंगलवार भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह के साथ वार्ता हुई

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण औद्योगिक विकास कार्यालय पर मंगलवार भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह के साथ वार्ता हुई। वार्ता के दौरान भाकियू की कई मांगों पर सहमति बनी।
सीईओ ने भाकियू नेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी ज्यादातर मागों को आगामी 22 जनवरी को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। जिसमें किसानों की समस्याओं का समाधान किया। किसान प्रतिनिधिमंडल ने कहा अगर किसानों की समस्या का समाधान बोर्ड बैठक से नहीं किया तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन आंदोलन करेगी। भाकियू की सीईओ के साथ 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा शीघ्र देने।
प्राधिकरण क्षेत्र में लगने वाले उद्योगों में 50 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र अंतर्गत गांवों के श्मशान कब्रिस्तान बनवाने व गांवों में पानी निकासी की व्यवस्था तुरंत कराई जाए। सीईओ ने कहा प्राधिकरण के अधीन अधिसूचित क्षेत्र के सभी गांव में सफाई कर्मी प्राधिकरण द्वारा नियुक्त किए गए उन गांव में 7 व्यक्तियों की एक टीम गठित होगी जिस पर सभी किसानों ने सीईओ का आभार व्यक्त किया।


