केन्द्रीय टीम का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हुये नुकसान का जायजा लेने यहां पहुंची केन्द्रीय टीम ने आज पंजाब के प्रभावित इलाकों का दौरा किया

चंडीगढ़ । पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हुये नुकसान का जायजा लेने यहां पहुंची केन्द्रीय टीम ने आज पंजाब के प्रभावित इलाकों का दौरा किया ।
सात सदस्यीय केन्द्रीय टीम की अगुवाई गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुज शर्मा कर रहे हैं । पंजाब के उच्चाधिकारियों ने मोहाली में दल के साथ बैठक की । बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बाढ़ से हुये नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट पेश की । राज्य के विशेष मुख्य सचिव (राजस्व) केबीएस सिद्धू ने केन्द्रीय टीम को बाढ़ से हुये कुल नुकसान की जानकारी दी ।
प्रदेश सरकार की ओर से किये गये आपदा प्रबंध कार्यों से टीम को अवगत कराया गया। बाढ़ प्रभावितों के लिये किये गये कार्यों के बारे में दल को जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान पंजाब को कुल 1219.23 करोड़ रूपये का नुकसान झेलना पड़ा । सतलुज,ब्यास तथा रावी नदियों के साथ लगते जिलों शहीद भगत सिंह नगर , रूपनगर ,जालंधर ,कपूरथला, फिरोजपुर , लुधियाना ,मोगा, पठानकोट , गुरदासपुर , अमृतसर तथा तरनतारन जिलों बड़े पैमाने पर नुकसान झेलना पड़ा ।
मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने केन्द्रीय टीम को बताया कि बाढ़ के समय सरकार ने अविलंब बड़े पैमाने पर राहत कार्यों के साथ इस बात का खास ख्याल रखा जिससे जानमाल का नुकसान न हो । सरकार ने पीड़ितों के लिये सार्थक कदम उठाये । भारी नुकसान को ध्यान में रखते हुये ही उन्होंने केन्द्रीय टीम से वित्तीय सहायता की मांग की । उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार पीड़ितों की सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ेगी ।
केन्द्रीय टीम को दिये ज्ञापन में प्रदेश की ओर से जो अनुमानत नुकसान दर्शाया गया है उसके अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों के उपायुक्तोंं की ओर से 66.07 करोड़ रूपये , बिजली विभाग 5.37 करोड़ , पीडब्लूडी (बीएंडआर)172.83 करोड़, ग्रामीण विकास 38.72 करोड़, विकास विभाग 577.7 करोड़, स्वास्थ्य विभाग 72.64 करोड़ रूपये , निकाय विभाग 57.07 करोड़ , पशुपालन 23.45 करोड़, जल स्रोत विभाग 202.54 करोड़ तथा जलापूर्ति तथा सेनीटेशन विभाग 2.84 करोड़ रूपये की रिपोर्ट पेश की गई है ।
प्रदेश सरकार की ओर से अपना पक्ष पेश करने के लिये इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विश्वजीत खन्ना ,जलस्रोत विभाग के प्रधान सचिव सरवजीत सिंह, वाटर सप्लाई तथा सेनीटेशन के सचिव जसप्रीत तलवार , लोक निर्माण विभाग के सचिव हुसनलाल , रूपनगर के आयुक्त राहुल तिवारी ,स्वास्थ्य विभाग के सचिव कुमार राहुल ,बिजली विभाग के सचिव आरके कौशिक ,पशुपालन विभाग के विशेष सचिव एपीएस संधू ,एडीजीपी(कानून व्यवस्था)ईश्वर सिंह , निकाय विभाग के निदेशक करनेश शर्मा ,एसएएस नगर के उपायुक्त गिरीश दियालन , रूपनगर के उपायुक्त सुमित जारंगल तथा अतिरिक्त सचिव सुरिंदर कौर वडैच उपस्थित थे ।


