Top
Begin typing your search above and press return to search.

केंद्रीय इस्पात सचिव ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं कोरबा जिले के प्रभारी अधिकारी सुनील बर्थवाल ने बुधवार को सवेरे इंदिरा गांधी शासकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

केंद्रीय इस्पात सचिव ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
X

कोरबा। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं कोरबा जिले के प्रभारी अधिकारी सुनील बर्थवाल ने बुधवार को सवेरे इंदिरा गांधी शासकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पी.एस. सिसोदिया ने उन्हें बताया कि जिला चिकित्सालय को मानक संस्था आईएसओ का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। वर्ष 1984 में इस अस्पताल की स्थापना हुई, मई 1998 में जिला गठन के उपरांत जिला अस्पताल का दर्जा प्रदान किया गया।

सचिव ने महिलाओं में एनीमिया को दूर करने की दिशा में आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रभावी भूमिका पर विशेष जोर दिया। उन्होंने दवाई भण्डार कक्ष, महिला प्रसुति वार्ड, पुरूष वार्ड, ओपीडी, पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी), ब्लड बैंक, नेत्र रोग वार्ड, रसोई कक्ष का निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती मरीजों से पूछताछ भी की।

बर्थवाल ने अस्पताल की साफ -सफाई की सराहना की। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सिसोदिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी भास्कर सिंह मरकाम, डा. के.एल.धु्रव, डा. गुर्जर, डा.अग्रवाल, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत प्रीति पवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्किल डेवलपमेंट की असीम संभावनाएं
जिले के प्रभारी अधिकारी सुनील बर्थवाल ने लाइवलीहुड कालेज का आकस्मिक निरीक्षण कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने संचालित किये जा रहे व्यवसायिक कोर्स के बारे में जानकारी ली। प्रशिणार्थियों से सवाल-जवाब भी किये व कालेज की सुविधाओं के संबंध में बातचीत की।

कैटरीन, इलेक्ट्रीकल, सिलाई कढ़ाई, मोटर ड्राइविंग कोर्स का अवलोकन किया। सचिव श्री बर्थवाल ने कहा कि कोरबा एक औद्योगिक जिला है, यहां स्कील डेवलपमेंट की असीम संभावनाएं हैं। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके युवा औद्योगिक संस्थानों में नियोजित हो सकते हैं। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय के युवाओं को भी प्रशिक्षण देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सहायक आयुक्त अजाक ने बताया कि इन समुदाय के युवाओं को सुरक्षा गार्ड का प्रशिक्षण दिया गया है वे युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर मदिरा दुकान सहित अन्य संस्थानों में सुरक्षा गार्ड की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। लाइवलीहुड कालेज में नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ भोजन एवं ठहरने की भी सुविधा प्रदान की जा रही है।

डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत
गौरेला, 7 मार्च (देशबन्धु)। स्थानीय मातृ शिशु अस्पताल मद डोरक्टरों की लापरवाही की वजह से प्रसूता को अपने नवजात बच्चे को खोना पड़ गया ।

ज्ञात हो कि कोरबा जिले के पसान गांव में रहने वाली शिक्षाकर्मी मीना साहू गर्भवती थी और मंगलवार की शाम प्रसव पीड़ा होने पर वो अपने ऱिश्तेदारों के साथ पेंड्रा मरवाही क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये पहुची थी जहां अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक सुभद्रा पैकरा ने मीना का चैकअप किया और दवा लिखकर हॉस्पिटल में भर्ती करने की खानापुर्ति कर दी जिसके बाद रात में अचानक मीना को प्रसव पीड़ा हुयी जिसके बाद अस्पताल में पदस्थ नर्स और मीना के परिजन लगातार महिला चिकित्सक के घर में भी जाकर उन्हे उठाने की कोशिश की पर महिला चिकित्सक ने दरवाजा नही खोला काफी देर तक कुछ भी प्रतिक्रिया ना मिलने पर हतास होकर परिजन वापस अस्पताल आ गये इधर नर्स ने किसी तरह मीना का प्रसव कराने की कोशिश की तो नवजात हुआ जिसके बाद नर्स ने बच्चा कमजोर होने की बात कही और वही अस्पताल में पदस्थ बच्चों के डॉक्टर को बच्चा दिखाने के लिये परिजनों को बोला पर इस बार भी परिजनों को कामयाबी हाथ नही लगी क्योकि बच्चों के डॉक्टर ने भी अपने घर का दरवाजा नही खोला आखिरकार नवजात की भी कुछ देर बाद मौत हो गयी ।

महिला के पति संतोष साहू का आरोप है कि अगर समय पर डॉक्टर नवजात को देखने आ जाते तो शायद बच्चा की मौत न होती । दोनो डॉक्टरो को ने एक बार अस्पताल आकर प्रसूता और नवजात को देखने की फुर्सत नही थी
डॉ अभिमन्यु सिंह ;उबी चिकित्सक प्रभारी द्ध. नवजात प्रीमैच्योर था जोकि सात माह का था उसकी मौत डिलेवरी के पहले ही हो गयी थी ए डॉ सतीश अग्रल एक दिन पहले नाईट ड्यूटी थी मंगलवार को उनका रेस्ट था। तबियत खराब होने के कारण उनका मोबाइल नही लगा होगा ।

निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रियंका ऋषि महोबिया, एसडीएम भास्कर सिंह मरकाम, सहायक आयुक्त एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्रीकांत दुबे, प्राचार्य एस. के.दुबे, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत प्रीति पवार, तहसीलदार तुलाराम भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी पहुंचे
इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील बर्थवाल ने पाली ब्लाक के मुनगाडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता आदि के संबंध में जानकारी ली। छात्राओं की अभिरूचि, पठन-पाठन की जानकारी लेकर खूब मन लगाकर पढ़ने की समझाईश दी जिससे माता-पिता का नाम रोशन हो सके।

बर्थवाल ने किचन शेड की व्यवस्था सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके पहले सचिव ने कोरबा शहर के कोतवाली के सामने स्थित शासकीय प्रायमरी स्कूल का भी निरीक्षण किया और बच्चों से सवाल-जवाब किए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it