यूपी चुनाव के लिए शाह आज जारी करेंगे भाजपा का घोषणा पत्र
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के रणनीतिकार और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के रणनीतिकार और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेंगे। इस संकल्प पत्र को जनता से ली गई राय के आधार पर तैयारी किया है। माना जा रहा है कि जनता की आकांक्षाओं को जानने के बाद बीजेपी ने इसे तैयार किया है और इस घोषणा पत्र में जनता की राय और सुझावों की झलक देखने को मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है और बीजेपी आज इसके लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी और बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है। असल में बीजेपी ने संकल्प पत्र के लिए जनता से राय और सुझाव मांगे थे और इसके लिए आकांक्षा पेटी तैयार की थी। जिसमें जनता अपनी राय और सुझावों को दे सकते थे। बीजेपी नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस संकल्प पत्र को आज जारी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।


