केन्द्रीय गृह सचिव कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे
राजीव महर्षि कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए आज यहां पहुंचे, घाटी में पिछले कुछ महीनों के दौरान आतंकवादी गतिविधियों और छात्रों के प्रदर्शनों के कारण तनावपूर्ण स्थिति बनी हुयी है
श्रीनगर। केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए आज यहां पहुंचे, घाटी में पिछले कुछ महीनों के दौरान आतंकवादी गतिविधियों और छात्रों के प्रदर्शनों के कारण तनावपूर्ण स्थिति बनी हुयी है, गत मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सेना के कश्मीरी युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फय़ाज की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी, एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह सचिव यहां पहुंचने के तुरन्त बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिले।
बैठक के दौरान महर्षि और मुफ्ती ने राज्य की स्थिति पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महर्षि घाटी की स्थिति पर चिंता जता चुके राज्यपाल एन.एन वोहरा से भी मुलाकात कर सकते है। उनके सेना और पुलिस तथा नागरिक संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करने की संभावना है। कश्मीर की स्थिति पर नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कई उच्च स्तरीय बैठकाें की अध्यक्षता की जिसके बाद महर्षि की यह पहली बैठक है।


