केंद्र सरकार त्रिपुरा के विकास के लिए हरसंभव मदद देगी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र सरकार त्रिपुरा के विकास और यहां के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव मदद देगी।

अगरतला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र सरकार त्रिपुरा के विकास और यहां के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव मदद देगी।
मोदी ने त्रिपुरा में बिप्लब देव सरकार के शपथग्रहण समारोह के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन सपनों को लेकर यह सरकार बनी है, उसे पूरा करने में केंद्र सरकार राज्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। उन्होंने नयी सरकार से विकास का नया दीप जलाने का अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार जितनी तेजी से काम करेगी, उसे केंद्र हरसंभव सहायता देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार किसी दल की होती है लेकिन जनता किसी पार्टी की नहीं होती है। वह देश की है और इसी मूलमंत्र पर उनकी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में जो लोग विधायक चुने गये हैं, उन्हें शासन का लंबा तर्जुबा और अनुभव है जबकि हमारी टीम नयी और कम उम्र की है। यह उमंग और उत्साह से परिपूर्ण है। हम चाहते हैं कि सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर काम करे और त्रिपुरा को विकास की नयी बुलंदियों तक पहुंचाये।


