कुंभकरण की नींद सोई केंद्र सरकार : शेर सिंह
सभा में कहा कि एससी- एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण मुस्लिमों द्वारा मिल रहे समर्थन से वह अभिभूत है

ग्रेटर नोएडा। एससी- एसटी एक्ट के विरोध में राष्ट्रवादी समान अधिकार यात्रा लेकर साठा चौरासी के गांव उंचा अमीरपुर, खगौंडा में यात्रा के संयोजक शेर सिंह राणा का जोरदार स्वागत किया गया।
गायत्री मंदिर परिसर में राष्ट्रवादी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि एससी- एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण मुस्लिमों द्वारा मिल रहे समर्थन से वह अभिभूत है।
देश की 80 फीसदी आबादी जिसमें पिछडा वर्ग , सामान्य वर्ग चाहे वह हिंदु हो या मुस्लिम सब मोदी सरकार द्वारा लाए गए एससी- एसटी एक्ट में संशोधन से प्रभावित है।
यात्रा का मंतव्य यही है कि पिछड़े और सवर्ण को एक मंच पर एकत्रित हो इस काले कानून को खत्म करने के लिए अपनी आवाज.को सशक्त बनाए।
शेर सिंह राणा ने कहा उनकी लड़ाई दलितों से नहीं है, उनकी लड़ाई एससी -एसटी एक्ट के तहत हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ है। वह जीवन पर्यन्त अन्याय का विरोध करते रहेगेे। शेर सिंह राणा ने कहा एससी एसटी एक्ट के विरोध में पिछड़े और सवर्ण सभी को एक मंच पर आना होगा।
यदि सरकार सवर्णों की हितेषी है तो तत्काल समाज पर थोपे गए काले कानून को पलट सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान कर उसे लागू करे।
मोदी सरकार द्वारा लाए गए इस कानून से देश की 80 फीसदी आबादी का उत्पीड़न हो रहा है । आज समय बदल गया है प्रत्येक आदमी अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए अपने पैरों पर खड़ा हो गया है ।
उन्होंने कहा प्रदेश के अंदर कुछ षड्यंत्र रचा जा रहा है कि हर दो या तीन माह में सवर्णों के साथ कोई न कोई ऐसा मामला जोड़ दिया जाता है।
जिससे समाज को आघात पहुंचे।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साध कहा कि यादव समाज की ओबीसी में आता है इसके बावजूद अखिलेश यादव एक्ट के विरोध में बात नहीं करते।
गाजियाबाद में होने वाले 16 दिसंबर को 80 फीसदी जनता के महाकुंभ में सरकार को चेताया जाएगा और जनता को ऐसा प्लेटफॉर्म मिल जाएगा जिससे कुंभकरण की नींद सोई केंद्र सरकार को जगाया जा सके।
इस दौरान, सूबेदार रमेश रावल , पंडित विनीत मिश्रा, विनय तोमर , ब्रहमसिंह , उमेश राणा,प्रशांत राणा ,हुकम सिंह , संजीव सिसौदिया, वीरेन्द्र सिंह ,चौखे लाल शर्मा, रोहताश सिंह, मोहित राणा, ललित राणा, ब्रजराज सिंह , ललित राणा, ,ब्रजराज सिसोदिया, नवनीत सिसोदिया, दुष्यंत राणा,राहुल पवांर, धीरज पवार ,पंकज राणा, युद्धिष्ठिर राणा, विनीत राणा, टीटू , तरूण प्रताप, सोमवीर ,कुलदीप, वीरपाल ,पकंज राणा ,सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण पाठक ने की।


