प्रदूषण नियंत्रण पर केंद्र सरकार निष्क्रिय : सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदूषण के मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की निष्क्रियता का नुकसान पूरे उत्तर भारत को हो रहा है

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदूषण के मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की निष्क्रियता का नुकसान पूरे उत्तर भारत को हो रहा है।
श्री सिसोदिया ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार पिछले कई वर्षों से प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और सरकार के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी आये हैं। दिल्ली सरकार राजधानी के प्रदूषण को नीचे लाने के लिए पूरे साल काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पराली का प्रदूषण पूरे उत्तर भारत को प्रभावित कर है। प्रदूषण और पराली सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं हैं बल्कि यह पूरे उत्तर भारत की समस्या है, लेकिन अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार पराली से होने वाले प्रदूषण पर कुछ नहीं कर रही है और हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई है। केंद्र सरकार की इस निष्क्रियता का नुकसान पूरे उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है। प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कुछ भी पहल नहीं किया जाता है। प्रदूषण को लेकर मीडिया में शोर मचने पर केंद्र सरकार दो चार बैठकें कर लेती है और फिर सो जाती है।
श्री सिसोदिया ने प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार से काम करने का आग्रह किया ताकि पूरा उत्तर भारत प्रदूषण से बच सके। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार प्रदूषण जानलेवा हो सकता है इसलिए केंद्र सरकार को अपनी पूरी भूमिका निभानी चाहिए।


