पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई लड़े केंद्र सरकार: वीरेश शांडिल्य
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने सीमा हर रोज जवानों के शहीद होने के मद्देनजर केंद्र सरकार से पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई

अम्बाला। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने सीमा हर रोज जवानों के शहीद होने के मद्देनजर केंद्र सरकार से पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई लड़ने तथा वहां मौजूद आतंकियों हाफिज़ सईद, ज़की उर रहमान लख्वी और मसूद अजहर को उनके घर में घुस कर मारने की मांग की है।
शांडिल्य ने जम्मू कश्मीर के गुरेज सैक्टर में शहीद हुये हरियाणा के अम्बाला जिले के तेपला गांव के राष्ट्रीय रायफल्स के जवान विक्रमजीत सिंह की अंत्येष्टि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के मौके पर कहा कि पाकिस्तान की हरकतों का जबाव देने के लिये उसके साथ अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है। जिस तरह अमरीका ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुस कर मारा था उसी तरह भारत को भी सीमा पार बैठे आतंकियों हाफिज़ सईद, ज़की उर रहमान लख्वी और मसूद अजहर का अंत करना होगा।
उन्हाेंने कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को इसलिए प्रधानमंत्री बनाया था ताकि पाकिस्तानी को हरकतों का मुंहतोड़ जबाव दिया जा सके तथा जवानों के सिर काटे जाने का बदला लिया जा सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हर रोज सीमा पर जम्मू कश्मीर में जवान शहीद हो रहे है।
हिंदू नेता ने शहीद के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, पेट्रोल पम्प या गैस एजेंसी और आश्रित को नौकरी देने की मांग की। उन्होंने हरियाणा सरकार से अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल का नामकरण शहीद विक्रमजीत सिंह के नाम पर करने की भी मांग की।


