करतारपुर साहिब गलियारा खोलना केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला : अनिल जोशी
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहब के लिए गलियारा परियोजना को मंजूरी देना केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला है

अमृतसर। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहब के लिए गलियारा परियोजना को मंजूरी देना केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन जनवरी को गुरदासपुर में होने वाली रैली के संबंध में आज एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जोशी ने कहा कि पिछले लगभग 70 वर्षों से सिख श्रद्धालु करतारपुर गलियारा की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी ने इस परियोजना को मंजूरी दी है जिसके लिए सभी को उनका धन्यवाद करना चाहिए।
जोशी ने कहा कि मोदी के इस ऐतिहासिक फैसले का आभार व्यक्त करने के लिए तीन जनवरी को भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस रैली में शामिल होकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करेंगे। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में सरकार बनेगी।


