Top
Begin typing your search above and press return to search.

केंद के प्रयासों से जनता में सरकार के प्रति बढ़ा भरोसा: डॉ. पाण्डेय

भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय आज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित......

केंद के प्रयासों से जनता में सरकार के प्रति बढ़ा भरोसा: डॉ. पाण्डेय
X

रायपुर। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय आज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित सबका साथ सबका विकास सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से जनता के मन में सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है। इस अवसर पर प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे, छत्तीसगढ षासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले और मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित थे।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ.पाण्डेय ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन ही नहीं बल्कि योजनाओं को जमीन पर लाने का सार्थक प्रयास किया है।

डॉ.पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और तत्कालिक उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवानी ने छत्तीसगढ राज्य बनाकर यहां के जनता को विकास की नये सौगात दी है। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने इस सौगात को लगातार जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने विगत तीन वर्श और छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने अपने 13 वर्ष के कार्यकाल में विकास दर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का कार्य किया है। डॉ.पाण्डेय ने कहा कि पुराणों में छत्तीसगढ का नाम उल्लेखित है, जो देश और छत्तीसगढ के लिए गौरव की बात है। डॉ.पाण्डेय ने सम्मेलन में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों ओैर नीतियों को विडियो क्लिपिंग के माध्यम से दिखाया गया है, वह सराहनीय है।

डॉ.पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए राहत की घोषणा ही नहीं की है बल्कि उन्हें मजबूती प्रदान की हैं । उन्होने कहा कि अब दुनिया स्वीकार कर रही है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। डॉ.पाण्डेय ने जन-धन योजना के बारे में कहा कि ग्रामीण लोगों को पहले बैंक जाने का मौका नहीं मिला था। बैंक पास बुक को देखे नहीं थे, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोगों में रूपये बचाने और जमा करने की ललक पैदा कर दी। इसी तरह डॉ.पाण्डेय ने कहा कि बडे और संपन्न घरों में ही गैस कनेक्शन पाया जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब गरीबों तक गैस कनेक्शन को पहुंचाकर उन्हें धुंआ और लकडी की समस्या से मुक्ति दिला दी है। डॉ.पाण्डेय ने स्वच्छ भारत मिशन का भी उल्लेख किया। उन्होने कहा कि शौचालय के निर्माण और उपयोग हेतु लोगों में जागरूकता आयी है। लोग अपनी स्वास्थ्य और स्वच्छता के जागरूक हुए है। इसी तरह उन्होने बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओ का भी उल्लेख कियां बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओ अभियान के तहत बेटियों ने विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में अपना परचम लहराया है, जो मातृ शक्ति के लिए गौरव की बात है।

डॉ.पाण्डेय ने कहा कि पडोसी देशपाकिस्तान सीमा पर समय समय पर गोलीबारी करता है। जिसका जवाब भारत ने सर्जिकल स्ट्राईक और गोला बरसाकर देता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सीमा की रक्षा और देश की भविष्य सुरक्षित है। उन्होने कहा कि नोटबंदी से देश मजबूत कदमों से आगे बढा है और छत्तीसगढ भी आगे बढ रहा है।

उन्हेाने छत्तीसगढ की शैक्षणिक गतिविधियों, कौशल विकास योजना पर केंद्र सरकार द्वारा की गई पहल का भी उल्लेख किया। इसके पूर्व डॉ.पाण्डेय ने जिला प्रषासन द्वारा आयोजित विकास प्रदर्षनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पैकरा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होने प्रधानमंत्री श्री मोदी के सरकार की तीन साल और मुख्यमंत्री डॉ.सिंह के सरकार के 13 साल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.सिंह के नेतृत्व में देष और राज्य चहुंमुखी विकास कर रहा है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेयी की प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना का उल्लेख किया। इस योजना के तहत देष के प्रत्येक जिले के ग्रामों में पहुंच अब आसान हो गया है। उन्होने कहा कि सरगुजा क्षेत्र में नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो गया हैं। अब बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है। अब बस्तर भी षीघ्र ही नक्सल से मुक्त होगा। श्रम मंत्री श्री राजवाडे ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने तीन वर्श और मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने 13 वर्श में समाज की जो सेवा की है, वह प्रशंसनीय है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र दुग्गा ने स्वागत उद्बोधन दिया। सम्मेलन में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्री देवेन्द्र तिवारी, श्रीमती हेमलता पैकरा, पूर्व विधायक द्वय श्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it