केंद्र सरकार भ्रष्टों के खिलाफ और सख्त कदम उठाएगी: कैलाश
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के निकट भविष्य में और सख्त कदम उठाएंगे।

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के निकट भविष्य में और सख्त कदम उठाएंगे।
विजयर्गीय ने कल यहां पार्टी की ओर से कालाधन विरोधी दिवस के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। वरिष्ठ भाजपा नेता के मुताबिक उन्हें कुछ व्यापारियों ने बताया है कि नोटबंदी के बाद पश्चिम बंगाल में अधिकारी रूपयाें के स्थान पर रिश्वत के तौर पर सोना या अन्य वस्तु ग्रहण करते हैं।
केंद्र सरकार भविष्य में ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए भी आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी हिस्से के माध्यम से देश में नकली नोट काफी आते थे।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सख्ती के कारण अब इस पर रोक लग गयी है। विजयवर्गीय ने नोटबंदी को मोदी सरकार को एेतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इस वजह से काले धनकुबेर औंधे मुंह गिर गए हैं।
देश में नोटबंदी का विरोध करने वालों को आडे हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अब यह देश को तय करना चाहिए कि वह केंद्र सरकार का समर्थन करेंगे या नमूनों का। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि जिन राजनेताओं पर चुटकुले बनते थे, वे आज नोटबंदी पर काले कपडे पहनकर काला दिवस मनाते हैं।


