केन्द्र जल्द ही बाढ़ पीड़ितों के लिए जारी करेगा धनराशि
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की बाढ़ से हुए नुकसान संबंधी रिपोर्ट को खारिज नहीं किया है।

बेलगावी । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की बाढ़ से हुए नुकसान संबंधी रिपोर्ट को खारिज नहीं किया है।
येद्दियुरप्पा ने बाढ़ पीड़ितों की तकलीफें और शिकायतें सुनने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार से कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं।
केेन्द्र और राज्य सरकार की बाढ़ को लेकर नुकसान के आंकड़ों में समानता न होने के कारण केन्द्रीय सहायता के संबंध में देरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि इस मसले के समाधान के लिए दो अधिकारी पहले ही दिल्ली भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “ मैंने राज्य से ताल्लुक रखने वाले दो केन्द्रीय मंत्रियों से बात की है और आशा है कि केन्द्र एक सप्ताह में धनराशि जारी कर देगा।”
मुख्यमंत्री को बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने पत्र सौंप कर अपनी तकलीफों से अवगत कराया है।


