तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार कदम उठायें: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि पर केंद्र सरकार से कदम उठाने का आग्रह किया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि पर केंद्र सरकार से कदम उठाने का आग्रह करते हुए सोमवार को कहा कि कृषि क्षेत्र और आमजनों को इस वजह से काफी मुश्किलों को सामना कर पड़ रहा है।
ममता ने ट्वीट कर कहा, "तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। कृषि, यातायात और आम आदमी सभी इससे बुरी तरह प्रभावित हैं और इन्हें जबरन इस भार को सहने के लिए मजबूर किया जा रहा है।"
Fuel prices are increasing again and again. All are being badly affected: agriculture, transport and common people are being forced to bear burden. In spite of the grim situation, why isn't the Central Govt taking any serious steps to find a solution ? They need to act
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 28, 2018
उन्होंने कहा, "स्थिति गंभीर होने के बावजूद केंद्र सरकार इसका समाधान करने के लिए कोई गंभीर कदम क्यों नहीं उठा रही? उन्हें इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है।"
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में ईंधन की कीमतें रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है और प्रत्येक दिन यह नए रिकार्ड स्तर को छू रही हैं।
कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और देश में ईंधन पर लगने वाले उच्च उत्पाद शुल्क की वजह से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
डीजल की कीमतों में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इस समय डीजल की कीमत क्रमश: 68.90 रुपये, 71.45 रुपये, 73.36 रुपये, 72.74 रुपये है।


