केंद्र ने 3 राज्यों को किए 390 करोड़ रुपये मंजूर
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश समेत 2017-2018 के दौरान प्राकृतिक आपदा से प्रभावित तीन राज्यों के लिए 390 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता मंजूर कर दी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश समेत 2017-2018 के दौरान प्राकृतिक आपदा से प्रभावित तीन राज्यों के लिए 390 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता मंजूर कर दी। यह मंजूरी उच्चस्तरीय समिति ने दी, जिसकी अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की। समिति की बैठक बाढ़, भूस्खलन व सूखे से प्रभावित राज्यों को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता देने पर विचार करने के लिए बुलाई गई थी।
इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और गृह, वित्त और कृषि मंत्रालय और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
समिति ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (एनडीआरएफ) से अतिरिक्त सहायता के तौर पर आंध्र प्रदेश के लिए 179.91 करोड़ रुपये को मंजूरी दी। इसमें 66.77 करोड़ रुपये बाढ़ के लिए और 113.14 करोड़ रुपये सूखे (रबी) के लिए शामिल हैं।
अरुणाचल प्रदेश को 2017-18 के दौरान बाढ़ व भूस्खलन के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में 144.26 करोड़ रुपये, जबकि नागालैंड को बाढ़ व भूस्खलन के लिए 65.69 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।


