नागरिकता विधेयक पर सभी पक्षों से जरूर विचार करे केंद्र: संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने आज कहा कि केंद्र सरकार को नागरिकता संशोधन विधेयक 2106 पर कोई फैसला लेने से पहले सभी पक्षों से रायशुमारी जरूर करनी चाहिए।

शिलांग । मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने आज कहा कि केंद्र सरकार को नागरिकता संशोधन विधेयक 2106 पर कोई फैसला लेने से पहले सभी पक्षों से रायशुमारी जरूर करनी चाहिए।
संगमा ने यूनीवार्ता से कहा, “हमने इस पर चर्चा की है कि संसद में यह विधेयक पेश किये जाने से पहले इस पर रायशुमारी जरूर की जानी चाहिए।
उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक पर विभिन्न राज्यों, राजनीतिक दलों और संगठनों से विचार-विमर्श किये जाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में मुख्यमंत्रियों की बैठक में आश्वासन दिया था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि राज्यों की चिंताओं का समुचित समाधान हो।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे लगता कि शाह अब इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने मिजोरम का दौरा किया है और वहां के मुख्यमंत्री तथा अन्य संगठनों से मुलाकात की है स्वाभाविक तौर पर मेघालय में भी हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इसी दिशा में आगे बढ़ेंगे।”


