कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने राज्यों को त्योहारों पर सख्ती बरतने के दिए निर्देश
देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी अपना पैर पसार रही है

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी अपना पैर पसार रही है। लगातार आए दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसको देखते हुए अब सरकार भी सतर्क हो गई है।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने त्यौहारों पर इकट्ठा हो रही भीड़ को लेकर नए निर्देश जारी कर दिए हैं। जी हां जहां एक ओर महाराष्ट्र में हुए कोरोना विस्फोट के बाद कई स्थानों पर लॉकडाउन लग गया है तो वहीं दूसरी ओर आज बुधवार को सरकार ने राज्यों को चिट्टठी लिखकर सावधानी बरतनें की बात कही है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 47,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,34,058 हो गई है जबकि 275 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,441 हो गई है। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, राजधानी दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोगों में इसे लेकर लापरवाही साफ नजर आ रही है।
बाजार से लेकर आम सड़कों पर लोग न ही मास्क लगा रहे हैं और न ही दूरी का ध्यान रख रहे हैं। इसी बीच होली भी नजदीक आ गई है ऐसे में लोगों को खास एहतियात बरतनी जरूरी है। इसी बीच आज बुधवार को केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखकर भीड़ न एकत्रित होने की बात कही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने राज्यों को त्योहारों पर सख्ती बरतने के दिए निर्देश दिए हैं।
वहीं महाराष्ट्र में सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए आज लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया है।जी हां राज्य में नांदेड़ और बीड में 4 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है। ये पाबंदियां आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। वहीं, प्रशासन ने दूध, सब्जी की दुकानों को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक खुलने की छूट दे दी है। खास बात है कि राज्य के कई जिलों में पहले ही वीकेंड्स लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जारी है।
आपको बता दें सरकार ने साफ कर दिया है कि 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा की उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन लगेगी।


