केन्द्र सरकार का पूरा ध्यान स्वास्थ्य और मेडिकल क्षेत्र पर: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र पर अधिकतम ध्यान देने की बात को दोहराते हुए कहा कि सरकार देश में तीन संसदीय क्षेत्रों की परिधि में एक बड़ा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना बना

ईटानगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र पर अधिकतम ध्यान देने की बात को दोहराते हुए कहा कि सरकार देश में तीन संसदीय क्षेत्रों की परिधि में एक बड़ा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना बना रही है।
पीएम मोदी ने यहां आज एक कंवेंशन सेंटर का शुभारंभ तथा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिशन की तरह काम कर रही है ताकि देश के अधिकतम लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जा सके।
PM Narendra Modi inaugurates various projects including Dorjee Khandu State Convention Centre in Itanagar (Arunachal Pradesh). pic.twitter.com/6IXeWglvvh
— ANI (@ANI) February 15, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम तीन संसदीय क्षेत्रों की परिधि में एक बड़ा अस्पताल खोलने की योजना बना रहे हैं जहां पर स्थानीय लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे हर गांव में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार होगा। ” उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2018 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीति बनाने के लिए कई प्रावधान किये गये हैं।
Healthcare has to be of good quality and it must be affordable. We are working towards building medical colleges across the country. This is because, when one studies in a particular area, one becomes better acquainted with the local health challenges: PM Modi in Itanagar pic.twitter.com/IusFMpZAqh
— ANI (@ANI) February 15, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के लिए है। उन्होंने कहा कि अब वो वक्त है जब लोगों को इस बात का एहसास हो रहा है कि सरकार सिर्फ दिल्ली से नहीं बल्कि पूरे देश से चल रही है। सरकार बनने के बाद उन्होंने हमेशा लोगों को पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने के लिए प्रेरित किया है।
I am personally going to tell people- go to Arunachal Pradesh and hold your important meetings at the convention centre: PM Narendra Modi in Itanagar (Arunachal Pradesh)
— ANI (@ANI) February 15, 2018
Why should meetings only be held in the national capital. We must go to all states and that is why I came to Shillong for a Northeastern Council meeting and an important meeting related to agriculture was held in Sikkim: PM Narendra Modi in Itanagar
— ANI (@ANI) February 15, 2018
उन्होंने सभी क्षेत्र के मंत्रियों को हर सप्ताह पूर्वोत्तर के दौरे पर जाने के लिए निर्देश दिया था। पूर्वोत्तर से संबंधित नीतियां बन रही हैं और यहां लागू की जा रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्रियों ने इस क्षेत्र को अनदेखी की। इससे पहले के प्रधानमंत्रियों के पास पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में आने के लिए समय नहीं होता था परंतु वह खुद को आने से रोक नहीं पाते हैं।
उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश उगते सूरज का प्रदेश है तथा यहां पर्यटन के क्षेत्र में असीम सामर्थ्य है।
Jis Arunachal se prakaash failta hai, aane waale dinon mein bhi yahaan vikas ka aisa prakaash phailega ki poora desh dekhega: PM Modi in Itanagar (Arunachal Pradesh) pic.twitter.com/EKXyPFncoN
— ANI (@ANI) February 15, 2018
उन्होंने विभिन्न कंपनियों से अपनी वार्षिक बैठक राज्य में करने का आग्रह किया ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली और नाहरलागुन के बीच अरुणाचल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है।


