केंद्र सीमावर्ती इलाकों में शांति बहाल करने में विफल : कांग्रेस
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने भाजपा नीत राजग सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में केंद्र पूरी तरह विफल रहा है

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में केंद्र पूरी तरह विफल रहा है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक और पार्टी जनसंपर्क अधिकारी हुसैन दलवाई ने आज अफसोस जताया कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पाकिस्तान के डिजाइनों की जांच करने और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है।
श्री दलवाई ने राजौरी जिले के नौशेरा तहसील में सीमा प्रवासी शिविरों की यात्रा के दौरान कहा, “सीमावर्ती लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ उपाय करने जरूरी हैं।यह दुर्भाग्य है कि वर्तमान सरकार बिना जमीनी हकीकत जाने सत्ता के तीन साल पूरे करने को लेकर खुद ही जश्न मनाने में व्यस्त है।”
उन्होंने समय-समय पर सीमा पर हो रही जनहानि और उनकी संपत्तियों को नुकसान को लेकर गहरा दु:ख जताया।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष जीए मीर ने बंकरों और सुरक्षित आश्रय प्रदान करने में विफल रहने के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि इन सीमावर्ती इलाकों के लोगों की सुरक्षा के लिए निहत्थे सैनिक हैं जो दुश्मन की पहली गोली का सामना करते हैं।
उन्होंने इन इलाकों में रहनेवाले लोगों के लिए दीर्धावधि नीति की मांग की जिसमें कंक्रीट के बंकर निर्माण, सुरक्षित इलाकों में जमीन और छत मुहैया कराने, शिक्षा का प्रबंध करने, चिकित्सा और अन्य नागरिक सुविधायें सुनिश्चित करना शामिल है।


