राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए केंद्र सरकार: वासुदेवानंद
जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानन्द ने राम मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से कानून बनाने की मांग की है

जयपुर। जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानन्द ने राम मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से कानून बनाने की मांग की है।
जयपुर प्रवास पर आये स्वामी वासुदेवानन्द ने पत्रकारों से बातचीत में राम मंदिर विवाद पर न्यायालय में चल रहे मुकदमें की सुनवाई में हो रही देरी पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार को अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाती है तो अयोध्या में एक माह में मंदिर का निर्माण हो जायेगा।
नरम हिन्दुत्व के बारे में पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पर मंदिर निर्माण ,समान नागरिक संहिता आदि मुद्दों पर दवाब बनाया जा रहा है। उन्होंने धर्म की रक्षा में हिन्दुओं की प्रतिबद्धता में भी कमी बताते हुये कहा कि दूध निकालने के बाद गायों को आवारा छोड़ दिया जाता है।
प्रवीण तोगड़िया को विश्व हिन्दू परिषद से हटाने के संबंध में पूछे सवाल को वह टाल गये।


