पीएम की रैली में हादसे पर कांग्रेस ने पीएम पर बोला हमला
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में घायलों की संख्या 90 पहुंच गई है और अब केंद्र ने मिदनापुर रैली में पंडाल गिरने की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में घायलों की संख्या 90 पहुंच गई है और अब केंद्र ने मिदनापुर रैली में पंडाल गिरने की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल कल मिशन 2019 को लेकर पीएम मोदी ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। पीएम ने सोचा था कि वो किसानों के बहाने ममता पर जमकर निशाना लगाएंगे लेकिन उनकी रैली में इतना बड़ा हादसा हो गया कि उनकी उम्मीदों पर पानी ही फिर गया। मिदनापुर रैली में जब पीएम मोदी किसानों को संबोधित कर रहे थे उस दौरान बारिश की वजह से पंडाल का एक हिस्सा लोगों पर गिर पड़ा। इस हादसे में 90 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
इस हादसे के लिए केंद्र सरकार ममता सरकार को दोषी बता रही हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि पुलिस और स्थानीय सुरक्षा कर्मियों को और अधिक सतर्क रहना चाहिए था और समर्थकों को पंडाल के ऊपर नहीं चढ़ने देना चाहिए था। गृहमंत्रालय ने इस घटना को लेकर ममता सरकार से रिपोर्ट तलब की है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर ही आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरे देश ने पीएम मोदी का एक नया निर्मम चेहरा देखा, जब जनसभा में लगे टेंट का एक बड़ा हिस्सा रैली मे मौजूद जनता पर गिरा तब लोग कराहते रहे, मदद की गुहार लगाते रहे और मोदी जी सत्ता की भूख में भाषण देते रहे।


