कबीर जयंती पर निकली शोभायात्रा
सद्गुरु कबीर प्रगट उत्सव समिति एवं आमिन माता महिला मंडल रायपुर एवं दुर्ग जिला के संयुक्त तत्वावधान में कबीरधाम अमलेश्वर में कबीर प्रगट उत्सव मनाया गया....
रायपुर। सद्गुरु कबीर प्रगट उत्सव समिति एवं आमिन माता महिला मंडल रायपुर एवं दुर्ग जिला के संयुक्त तत्वावधान में कबीरधाम अमलेश्वर में कबीर प्रगट उत्सव मनाया गया। जिसमें हजारों कबीर अनुयायी एवं संत-महंत शामिल हुए। वही 9 जून को राजधानी में बढ़ईपारा से झांकी एवं शोभायात्रा निकाली गई जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों के झांकियां शामिल थी।
सद्गुरु कबीर प्रगट उत्सव समिति के संयोजक प्रशांत शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष माखन लाल साहू ने बताया कि सद्गुरु कबीर साहेब के 619वें प्रगट उत्सव दो दिन मनाया जा रहा है। इस उत्सव के प्रथम दिवस कबीरधाम अमलेश्वर में सुबह गुरु महिमा पाठ, निशान पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात भजन एवं सत्संग प्रवचन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरुगोसाई भानुप्रताप साहब, नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहब एवं उन्मुनि दीदी पहुंची। भक्तों ने गुरु गोसाई भानुप्रताप साहब का नारियल-पान फूल लेकर गुरु बंदगी किया।
प्रमुख रूप से भजन गायन खुशी दास साहेब का था। इनके अलावा विभिन्न आमिन माता महिला मंडलियों एवं डॉ. के.आर. साहू ने भजन प्रस्तुत किया। संध्या 4 बजे सात्विक यज्ञ चौका आरती महंत झग्गर दास साहेब (पुजारी) के द्वारा किया गया। आज कबीरपंथी पूर्णिमा पर उपवास भी रखे। चौका पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा शामिल हुए। माखन लाल साहू ने आगे बताया कि आज 9 जून को विभिन्न मुहल्लों से रैली निकाली गई जो बढ़ईपारा कबीरकुटी के पास एकत्र होकर तात्यापारा, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, बूढ़ातालाब, नगर निगम होते हुए आकाशवाणी तिराहा, कबीर चौक पहुंचेगी जहां पर निशान पूजा एवं आरती होगा।
यहां पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत स्वागत किया। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से शहीद स्मारक में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें छत्तीसगढ़ की पहली महिला महंत एवं सुप्रसिद्ध गायिका चरण माई का भजन सत्संग हुआ। अमलेश्वर के आज के प्रगट उत्सव में गोपाल भाई-बाबूभाई पटेल, नारायण दास, बी.एल. ठाकुर, भुवन दास मानिकपुरी, माधो दास, घासी दास, सचिदानंद, श्रवण साहू, छोटू साहू, सुमेरी साहू, बल्लू साह, लक्ष्मण दास, अशोक, नीलकुमार युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोहर दास सहित बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुई।
आज की शोभायात्रा में अधिक से अधिक लोग एवं मंडलियां शामिल हुए। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद साहू ने दी।


