कालीबाड़ी की वर्षगांठ मनाई गई
बंगाली समाज द्वारा संचालित कालीबाडी प्रांगण में राजहरा कालीबाडी का 46 वाँ वर्षगांठ मनाया गया

दल्लीराजहरा। बंगाली समाज द्वारा संचालित कालीबाडी प्रांगण में राजहरा कालीबाडी का 46 वाँ वर्षगांठ मनाया गया. कार्यक्रम में सुबह 8 बजे से ही माताकाली का श्रृगांर कर विधि विधान से कालीबाडी के पुरोहित द्वारा पुजापाठ आरंभ किया गया और शाम को समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतिभावान कलाकारों के द्वारा बंगला, हिन्दी गीत, गजल व भजन का कार्यक्रम कालीबाडी प्रांगण के सांस्कृतिक मंच में प्रस्तुत किया गया।
देर रात तक दर्शकों व सामाजिक बंधुओं ने लुत्फ उठाया। आभार प्रदर्शन गौतम बेरा द्वारा किया गया. कार्यक्रम के मध्य में समिति द्वारा भक्तों व सामाजिक बंधुओं को माता का खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. भोग वितरण का कार्यक्रम पूरी तरह से महिला समिति की अध्यक्ष पूरोबी वर्मा के नेतृत्व में किया गया जिसमें महिला समिति का विशेष योगदान रहा. पूरे कार्यक्रम का संचालन गगन पंडया, गौतम बेरा,भक्त घोष, सपन चक्रवर्ती, केके नंदी, एससी सरकार,हरि ठाकुर, विश्वास, चंद्रशेखर मंडल, मनोज परिडा, बापी माईती, पिन्टू चक्रवर्ती, रूपक दास, दिलीप कर, प्रदीप डे, घनश्याम परिडा, आचार्या व महिला समिति की अध्यक्ष पूरोबी वर्मा, रीना पंडया, दीपा चक्रवर्ती, संगीता बेरा, दीपा मायती, अशोक आईच, आदिती आईच, मिठू करफा, समिता घोष, कविता डे, अंजूदास, मंजू मायती सहित अनेक सामाजिक बंधुओं का सहयोग रहा।


