रॉयल नेस्ट सोसाइटी में एओए का गठन होने पर मिठाई बांटकर मनायी खुशी
रॉयल नेस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट टेक्जोन 4 में स्थित सोसाइटी सम्पूर्ण रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स है

ग्रेटर नोएडा। रॉयल नेस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट टेक्जोन 4 में स्थित सोसाइटी सम्पूर्ण रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स है। सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट देवेंद्र सिंह ने बताया रॉयल नेस्ट में अपार्टमेंट ओनर्स का गठन एण्ड पंजीकरण सभी फ्लैट ओनर्स एवं बिल्डर की सहायता एवं मार्गदर्शन से एक लक्षित समयावधि में कराने में सफल हुए हैं।
रॉयल नेस्ट अपार्टमेंट ओनर्स पंजीकरण का समाचार जैसे ही सोसाइटी पहुंचा, निवासियों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी को साझा किया। देवेंद्र सिंह ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सरकारी नीतियों और डिजिटिलाइजेशन के कारण आई सरलता और पारदर्शिता की भी सरहाना की।

कुल मिलाकर, अगर आपके फ्लैट ओनर्स ने सहयोग और बिल्डरध् प्रोमोटर ने अगर अपने कार्य को सुचारु रूप से किया है तो अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन एक आसान प्रक्रिया है।
हाउसिंग सोसाइटी की बुनियादी सुविधाओं की स्टार को वर्तमान से अच्छा करना गठित रॉयल नेस्ट अपार्टमेन्ट एसोसिएशन की पहली प्राथमिकता है। साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की छोटी छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में भी उचित कदम उठाये जायेंगे।


