स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाषचन्द्र बोस की मनाई गई जयंती
देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई

ग्रेटर नोएडा। देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को सेक्टर बीटा-एक सामुदायिक भवन में आरडब्लूए बीटा-एक के पदाधिकारियों ने सुभाष चन्द्र बोस की 121 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। आरडब्लूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया सेक्टर के सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया।
महासचिव आलोक नागर ने बताया कि तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा व जय हिन्द के नारे से देश मे नई क्रान्ति लाने, आजाद हिन्द फौज के जनक, महान स्वतंन्त्रता संग्रामी, युवाओं के प्रेरणास्रोत आजादी की लड़ाई के योद्धा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ऐसे वीर सपूतों को शत-शत नमन करते हैं। इस मौके फेडरेशन के अध्यक्ष देवेन्द्र टाईगर , बीटा-एक के अध्यक्ष अरविन्द भाटी और डॉ. शीतला प्रसाद ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।


