छत्तीसगढ़ संस्कृति के अनुरूप मनाया जायेगा हरेली त्यौहार
जिले में आगामी 1 अगस्त को हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ संस्कृति के अनुरूप मनाया जायेगा

गरियाबंद। जिले में आगामी 1 अगस्त को हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ संस्कृति के अनुरूप मनाया जायेगा। जिले के सभी ग्राम पंचायत, विकासखण्ड स्तर और जिला स्तर पर हरेली त्यौहार का आयोजन किया जायेगा।
इस दिवस खेल विभाग द्वारा गेड़ी दौड़, कब्बड्डी, फुगड़ी, बिल्लस आदि गांव से जुड़े हुए खेलों का आयोजन किया जायेगा। वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाये जायेंगे। जिला स्तरीय आयोजन ग्राम बारूला और ग्राम बुड़गेलटप्पा में होगा।
इस दिवस जिले में नवनिर्मित 40 गौठानों का लोकार्पण भी किया जायेगा। कलेक्टर श्याम धावड़े ने समय सीमा की बैठक में इसकी जानकारी दी।
इस दौरान कलेक्टर ने जिले में सहकारी समिति स्तर पर 23 से 30 जुलाई तक, शाखा स्तर पर 2 अगस्त से 9 अगस्त तक एवं जिला स्तर पर 10 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले कृषक ऋण माफी तिहार की समीक्षा भी की।
उन्होंने कहा कि आयोजन में राज्य सरकार द्वारा कृषकों के हित में लिए गये निर्णयों/उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया जाए साथ ही सुराजी ग्राम योजना का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को उर्वरकों के उपयोग के संबंध में समसामयिक जानकारी जानकारियां दी जाए।
बैठक में कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणो को शीघ्र निपटाने तथा नगरीय निकायों और स्वास्थ्य केन्द्रों में सॉलिड वेस्ट और बायो वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने कहा है।
बैठक में अपर कलेक्टर के.के. बेहार, एडीएम अमृत लाल ध्रुव, एसडीएम गरियाबंद संयुक्त कलेक्टर जे.आर. चैरसिया, एसडीएम देवभोग निर्भय साहू, सभी जनपद सीईओ एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


