सीसीटीवी से दिल्ली में मानव तस्करी का पर्दाफाश होगा: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राजधानी में कानून व व्यवस्था के पूरी तरह से चौपट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीसीटीवी से दिल्ली में मानव तस्करी का पर्दाफाश होगा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राजधानी में कानून व व्यवस्था के पूरी तरह से चौपट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीसीटीवी से दिल्ली में मानव तस्करी का पर्दाफाश होगा।
CCTV cameras wud expose such crimes, the people behind it and make police accountable. If police were to give license for CCTV, will police ever give license to install CCTV cameras at such places? Never. https://t.co/vALOKIgRPH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 1, 2018
आम आदमी पार्टी नेता ने अपने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), उपराज्यपाल अनिल बैजल व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा।
केजरीवाल की यह टिप्पणी दिल्ली महिला आयोग द्वारा 74 लड़कियों को बचाए जाने के बाद आई है। यह लड़कियां मानव तस्करी की पीड़ित हैं। इन्हें दिल्ली में कई जगहों पर रखा गया था।
केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में कानून व व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। क्या यह शीर्ष स्तर पर बिना मिलीभगत के इस तरह से बड़े पैमाने पर संभव है? भाजपा, उप राज्यपाल व राजनाथ जी को जवाब देना चाहिए। दिल्ली के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।"
Complete breakdown of law and order in Delhi. Is it possible at such a large scale without collusion at the top? BJP, LG and Rajnath ji ought to respond. People of Delhi feeling v unsafe. https://t.co/vALOKIgRPH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 1, 2018
उन्होंने कहा, "सीसीटीवी कैमरे इस तरह के अपराधों, इसके पीछे के लोगों का पर्दाफाश करेंगे और पुलिस को जवाबदेह बनाएंगे। अगर पुलिस को सीसीटीवी के लिए लाइसेंस दिया गया, तो क्या पुलिस कभी इस तरह के जगहों पर सीसीटीवी लगाने का लाइसेंस देगी? कभी नहीं।"


