सीसीटीवी कैमरे बदमाशों पर नज़र रखेंगे
मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे हुए भिंड जिले में अब सीसीटीवी कैमरे बदमाशों पर नजर रखेंगे
भिंड। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे हुए भिंड जिले में अब सीसीटीवी कैमरे बदमाशों पर नजर रखेंगे। एक समय में दस्युओं के लिए कुख्यात भिंड जिले में शहरी बदमाशों का आतंक आज भी कायम है।
कई व्यापारियों की अगली पीढ़ी इसके चलते अपने व्यापार के लिए यहां से पलायन कर रही है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के आधा दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
व्यापारियों की कल आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश छारी ने बताया कि जिले की सीमा उत्तरप्रदेश के 3 जिलों इटावा, आगरा और जालौन से मिलती है।
उत्तरप्रदेश के बदमाश यहां वारदात कर वहां भाग जाते है। इनकी पहचान भी नहीं हो पाती है, लेकिन अब सीसीटीवी कैमरे इन बदमाशों की पहचान कर लेंगे। उन्होंने बताया कि पहले सांसद निधि से मिले रुपयों से कैमरे खरीदे गए थे, लेकिन वे सफल नहीं हुए। अब जनभागीदारी से 10 लाख रुपए में 22 कैमरे खरीदे गए है, जो सही काम कर रहे हैं।


