सीबीएसई ने नीट के नतीजे घोषित किये
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज मेडिकल और डेंटल काॅलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) 2017 के नतीजे आज घोषित कर दिए
नयी दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज मेडिकल और डेंटल काॅलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) 2017 के नतीजे आज घोषित कर दिए।
इस परीक्षा में 11 लाख 38 हज़ार 890 छात्र बैठे थे। सरकारी एवं डेंटल काॅलेज में दाखिले के लिए इस वर्ष नीट परीक्षा में पिछले साल की नीट-1 परीक्षा की तुलना में 70. 58 प्रतिशत तथा नीट-दो की तुलना में 139.3 प्रतिशत छात्रों की वृद्धि हुई है। इस वर्ष मेदिलाल काॅलेज में 65 हज़ार तथा डेंटल काॅलेज में 25 हज़ार सीटें हैं। पंद्रह प्रतिशत सीटें अखिल भारतीय कॉउन्सलिंग से जबकि 85 प्रतिशत दाखिले राज्य स्तरीय कॉउन्सलिंग से होंगे।
इस बार पर्चा लीक होने से मद्रास उच्च न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी किया था। उच्चतम न्यायालय ने 12 जून को सीबीएसई को नीट का परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था।
इस बार नीट की परीक्षा में प्रवासी भारतीय और विदेशी छात्र भी बैठे थे। इस बार 103 शहरों में दस भाषाओं में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। जबकि गत वर्ष 52 शहरों और केवल दो भाषाओं में ही यह परीक्षा हुई थी।


