सीबीएस प्रवेश-परीक्षा के परिणाम घोषित
सेंटर फॉर बेसिक साईंसेज (सीबीएस) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा परिणाम 21 जून को जारी कर दिए गए। इस परीक्षा के लिए 1243 आवेदन प्राप्त हुए थे तथा 1130 परीक्षार्थी
रायपुर। सेंटर फॉर बेसिक साईंसेज (सीबीएस) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा परिणाम 21 जून को जारी कर दिए गए। इस परीक्षा के लिए 1243 आवेदन प्राप्त हुए थे तथा 1130 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के माध्यम से बारहवीं पास मैथ्स ग्रुप के 20 तथा बायो गु्रप के 20 छात्रों को शासन के नियमानुसार प्रवेश दिया जायेगा। छात्र परीक्षा परिणाम को विभागीय वेबसाइट पर देख सकते हैं। ध्यातव्य है कि इसमें प्रवेश प्राप्त समस्त छात्रों को 5 हजार रूपये प्रतिमाह की छात्रवृश्रि प्रदान की जाती है तथा इन्हें इंटीग्रेटेड एम.एस.-सी. पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। सामान्य वर्ग के छात्रों की प्रवेश काउंसिलिंग 28 जून से प्रारंभ होगी तथा अनारक्षित वर्ग के लिए 30 जून निर्धारित है।
गणित समूह में
रोहित कुमार अग्रवाल, श्रेय जैन, एस. शिखा, श्रद्धा बेंडले, ऋत्विक मिश्रा, हेमन्त कुमार, विक्रांत मढ़रिया, ईशु कुमार साहू, उमाशंकर साहू, श्रुति साहू
विज्ञान समूह में
प्रणव शर्मा, रितेश कुमार चंदानी, जान्हवी चंद्रा, सौम्या साहू, नमन चंद्राकर, दिप्ती पटेल, उज्जवला पटेल, आयुश कुमार, प्रियंका श्रवण है।


