मेहुल चोकसी के ठिकाने के बारे सीबीआई ने एंटीगुआ से मांगी जानकारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के संबंध में एंटीगुआ अधिकारियों से मेहुल चोकसी के ठिकाने के बारे में जानकारी के लिए पत्र लिखा

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के संबंध में एंटीगुआ अधिकारियों से मेहुल चोकसी के ठिकाने के बारे में जानकारी के लिए पत्र लिखा है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने मंगलवार शाम को इस कैरेबियाई देश से गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक के बारे में विवरण जानने के लिए पत्र लिखा। भारतीय जांच एजेंसियों को इस मामले में मेहुल और उसके भतीजे नीरव मोदी की तलाश है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि चोकसी के ठिकाने के संबंध में जानकारी के लिए इंटरपोल के जरिए जारी 'प्रसार नोटिस (डिफ्यूजन नोटिस)' के तहत एंटीगुआ अधिकारियों से यह जानकारी मांगी गई है।
सीबीआई द्वारा इंटरपोल से चोकसी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की मांग फिलहाल लंबित है।
इससे पहले जुलाई में इंटरपोल ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उसके भाई निशाल मोदी और उसकी कंपनी के कार्यकारी सुभाष परब के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था।
यह पूछे जाने पर कि इंटरपोल कब चोकसी के विरुद्ध रेड कार्नर नोटिस जारी करेगा, सीबीआई ने कहा, "इस बारे में जब इंटरपोल को लिखा गया तो, उसने कुछ सवाल उठाए हैं।"
अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, "इसके जवाब में हमने कहा कि चोकसी के संबंध में अब कोई सवाल नहीं बचे हैं।"
चोकसी के संबंध में मंगलवार को पता चला कि वह एंटीगुआ का पासपोर्ट इस्तेमाल कर कई सप्ताह पहले ही अमेरिका से एंटीगुआ जा चुका है, जिसके बाद एजेंसी ने एंटीगुआ के अधिकारियों को चोकसी के संबंध में पत्र लिखा।
सीबीआई ने इंटरपोल के जरिए विदेशों में प्रसार नोटिस भेजा था, जिसके बाद एंटीगुआ के अधिकारियों ने चोकसी के वहां होने का खुलासा किया।


