निर्माण मजदूर फंड घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से निर्माण मजदूर फंड घोटाले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई ) से जांच कराने की मांग की है

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से निर्माण मजदूर फंड घोटाले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई ) से जांच कराने की मांग की है।
श्री गुप्ता ने आज यहां जारी बयान में कहा कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि निर्माण मजदूर फंड में 100 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है।
इस घोटाले में आम आदमी पार्टी(आप) के फर्जी कार्यकर्ता शामिल हैं।
कुछ श्रमिक नेताओं ने आप पार्टी के नेताओं के साथ सांठगांठ कर बडी संख्या में फर्जी निर्माण मजदूर पंजीकृत कराए।
ये तथाकथित मजदूर पार्टी के कार्यकर्ता,टैक्सी और आटो ड्राइवर,छोटे दुकानदार और दुकानों तथा फैकिट्रयों में काम करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चिंता और खेद की बात है कि फर्जी लोग वास्तविक निर्माण मजदूरों का हक मारकर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि आरोप श्रम अधिकारियों ने लगाए हैं।
इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच जरुरी है।
निर्माण मजदूरों के नाम पर आप कार्यकर्ताओं ने जो कथित लाभ उठाए हैं उनमें शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता 500 रुपए से 5000 तक की छात्रवृत्ति,बच्चों और स्वयं के विवाह के लिए वित्तीय सहायता 1 बेटी के विवाह के लिए 51000 रुपए और बेटे हेतु 35000 रुपए।
मकान बनाने के लिए बिना ब्याज का 50 हजार रुपए तक का रिण, चिकित्सा सहायता, साठ वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन।
कार्य के दौरान मृत्यु होने पर श्रमिक के आश्रितों को मुआवजा और श्रमिक की प्राकृतिक मौत पर आश्रितों को सहायता आदि शामिल है।


