एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जाँच के आदेश को मंजूरी
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में परीक्षार्थियों के साथ पूरा न्याय होने का आज आश्वासन दिया और उनसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो

नयी दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में परीक्षार्थियों के साथ पूरा न्याय होने का आज आश्वासन दिया और उनसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जाँच के परिणाम का इंतजार करने का अनुरोध किया।
सिंह ने यहाँ संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा “छात्रों की माँग पूरी हो गयी है। सीबीआई जाँच के आदेश दे दिये गये हैं। विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अपने घर वापस जाना चाहिये और सीबीआई जाँच के परिणाम का इंतजार करना चाहिये। ”
We have accepted demands of protesting candidates and have given orders for CBI inquiry, protest should now stop: Union Home Minister Rajnath Singh on alleged #SSCExamScam pic.twitter.com/MU1RcO1KUy
— ANI (@ANI) March 5, 2018
इससे पहले आज सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सिंह से मिला और उन्हें मामले की सीबीआई जाँच कराने के लिए धन्यवाद दिया।
प्रतिनिधिमंडल में उदित राज, प्रवेश वर्मा और निशिकांत दूबे शामिल थे। तिवारी ने बताया कि 17 से 22 फरवरी के बीच हुई सभी परीक्षाओं की जाँच की जायेगी। सरकार भ्रष्टाचार बिल्कुल सहन नहीं करने की नीति के साथ काम कर रही है और इतनी जल्दी सीबीआई जाँच के आदेश देना उसकी पुष्टि करता है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आदेश का स्वागत किया।
We welcome Union Home minister Rajnath Singh's decision on CBI probe. We are not going to call off the protest until a proper format is released, we will see if our demands are being met or not : Piyush, protesting #SSC candidate in Delhi pic.twitter.com/hBpfvFhK09
— ANI (@ANI) March 5, 2018


