हाथरस पीड़िता की सच्चाई सामने लाई सीबीआई : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में प्रशासन सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की जिस घटना को छिपाने का प्रशासन प्रयास कर रहा था

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में प्रशासन सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की जिस घटना को छिपाने का प्रशासन प्रयास कर रहा था केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उसी मामले में चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर सच्चाई को सामने ला दिया है।
श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा, “सच्चाई की एक बार फिर जीत हुई है। हाथरस मामले के चार आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में कहा है की 19 साल की पीड़िता के साथ बेरहमी से गैंगरेप किया गया और उसकी हत्या की गई।”
उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश पुलिस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क़ानून व्यवस्था, हाथरस के जिला अधिकारी और राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा, “राज्य प्रशासन ने पीड़िता के जीवन और मृत्यु में पीड़िता को गरिमा से वंचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आधी रात में उनके परिवार की सहमति के बिना उनका अंतिम संस्कार किया गया।”


