सीबीआई ने चंदा कोचर मामले में दर्ज की एफआईआर, महाराष्ट्र में चार ठिकानों पर छापेमारी
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर और वीडियोकॉन पर औरंगाबाद और मुंबई में कई ठिकानों पर छापा मारा
नई दिल्ली। सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर और वीडियोकॉन पर औरंगाबाद और मुंबई में कई ठिकानों पर छापा मारा है।
चंदा कोचर पर अपने पति की कंपनी को नियमों की अनदेखी करके लोन देने का गंभीर आरोप है। इस मामले में जरूरत पड़ने पर दीपक कोचर से पूछताछ कर सकती है।
वीडियोकॉन के अधिकारियों से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है। चंदा कोचर ने 4 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि इससे पहले इस मामले में आयकर विभाग ने दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया था।
यह मामला आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन कर्ज मामले से जुड़ा है। अधिकारी ने बताया था कि दीपक कोचर को यह नोटिस उनकी व्यक्तिगत क्षमता में भेजा गया था।
इसमें उनके व्यक्तिगत लेनदेन और वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है। बतादें की यह मामला विडियोकॉन ग्रुप को 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से 3,250 करोड़ रुपये के लोन का मामला है।




