सीबीआई ने दर्ज किया बैंक प्रबंधक सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण
मध्यप्रदेश के सतना में बैंक प्रबंधक और एक अन्य कर्मचारी द्वारा मृत व्यक्ति की पेंशन निकालने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रकरण दर्ज कर लिया है

जबलपुर। मध्यप्रदेश के सतना में बैंक प्रबंधक और एक अन्य कर्मचारी द्वारा मृत व्यक्ति की पेंशन निकालने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सीबीआई सूत्रों से आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना जिले में स्थित इलाहाबाद बैंक की कोठी ब्रांच का प्रबंधक बादल कुमार पटेल पूर्व में जोनल आॅफिस में पदस्थ था। जोनल आॅफिस में पदस्थ रहने के दौरान उसने मार्च 2011 से अगस्त 2015 तक मृत व्यक्ति के खाते से उसकी पेंशन के लगभग 28 लाख रुपये निकाले। इस कार्य में जोनल आॅफिस में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर पदस्थ बृजेश कुमार तिवारी ने उसका सहयोग किया।
सीबीआई की टीम ने कल सतना स्थित जोनल आॅफिस, कोठी ब्रांच सहित आरोपी बैंक कर्मचारियों के घर में दबिश देकर दस्तावेज जब्त किये हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी बृजेश ने एटीएम के माध्यम से घोटाले की रकम निकाली थी। लगभग साढ़े चार साल की अवधि में 47 बार एटीएम के माध्यम से यह राशि निकाली गयी है।


