दीवार फांदकर सीबीआई ने चिदंबरम को केिया गिरफ्तार
डेढ़ घंटे तक चली नौटंकी के बाद आखरिकार 28 से 29 घंटे के बाद सीबीआई और ईडी ने पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया लिया है

नई दिल्ली। आईएनएक्स भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए लापता चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आखिरकार नाटकीय घटनाक्रम के बाद देर रात हिरासत में ले लिए गए। सीबीआई की टीम ने उन्हें उनके दिल्ली के जोरबाग स्थित आवास से हिरासत में लिया। चिदंबरम को लेकर सीबीआई की टीम अपने मुख्यालय पहुंची। जहां उनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई गुरुवार को पी. चिदंबरम को कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले सीबीआई की टीम ने काफी देर पी. चिदंबरम के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने के बाद अफसर दीवार फांदकर अंदर कूदे।
चिदंबरम के जोरबाग स्थित आवास पर करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक तरफ सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अंदर जाने की कोशिश में थी तो कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सीबीआई का रास्ता रोक रहे थे। सीबीआई के अलावा ईडी की टीम भी पी. चिदंबरम के आवास पर पहुंची थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे को देखते हुए सीबीआई ने दिल्ली पुलिस की मदद मांगी। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंची और आगे से रास्ता न दिए जाने पर पीछे के दरवाजे से चिदंबरम के घर में एंट्री की।
P Chidambaram brought to the Central Bureau of Investigation (CBI) headquarters in Delhi. pic.twitter.com/LLXafy9iOv
— ANI (@ANI) August 21, 2019
चिदंबरम के घर के बाहर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी' के नारे लगा रहे थे। इससे पहले 27 घंटे तक लापता रहने के बाद पी. चिदंबरम रात को करीब 8 बजे अचानक कई नेताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। पार्टी दफ्तर में 10 मिनट तक उन्होंने लिखा हुआ भाषण पढ़ते हुए खुद को बेगुनाह बताया और तुरंत अपने घर के लिए रवाना हो गए। चिदंबरम जिस वक्त अपना बयान पढ़ रहे थे, उस दौरान अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, वेणुगोपाल और अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई दिग्गज नेता मंच पर उनके साथ बैठे थे।
चार्जशीट भी दाखिल नहीं हुई
इससे पहले चिदंबरम ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि उन्हें जिंदगी और आजादी दोनों में किसी एक को चुनना हो तो वे आजादी को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि यह झूठ फैलाया जा रहा है कि जैसे उन्होंने और उनके बेटे ने कोई बहुत बड़ा अपराध किया हो। सच्चाई तो यह है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल नहीं हुई है। पिछले 13 माह से उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई थी, लेकिन एक दिन पहले उच्च न्यायालय ने उसे निरस्त कर दिया। इसके बाद उनके वकीलों ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने की सलाह दी। वहां वकीलों ने दिनभर कोशिश की, लेकिन अदालत ने शुक्रवार का समय तय किया है। वे उसके इस फैसले का सम्मान करते हैं। उनका कहना था कि नागरिकों की आजादी व जजों के विवेक पर उन्हें भरोसा है।
नोटिस ऐहतियातन उठाया गया कदम : ईडी
उधर ईडी ने कहा है कि आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम के खिलाफ बुधवार को जारी लुक आउट नोटिस ऐहतियात के तौर पर उठाया गया कदम है। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से श्री चिदम्बरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद ईडी और सीबीआई की टीमें श्री चिदंबरम के नई दिल्ली के जोरबाग स्थित आवास पर गई थी, लेकिन वहां वह मौजूद नहीं थे। बाद में आज उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया।


