सीबीआई ने अवैध कोयला तस्करी मामले में 15 ठिकानों पर की छापेमारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि उन्होंने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में 15 स्थानों पर तलाशी ली है

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि उन्होंने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में 15 स्थानों पर तलाशी ली है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के महाप्रबंधक सुभाष मुखोपाध्याय, सेवानिवृत्त महाप्रबंधक सुशांत बनर्जी, कोलियरी एजेंट एच.सी. मोइत्रा, प्रबंधक, सुरक्षा, मुकेश कुमार और निरीक्षक, सुरक्षा, रिंकू बेहरा के ठिकानों की तलाशी ली।
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने मुखोपाध्याय के परिसर से 20 लाख रुपये नकद, आभूषण और संपत्ति के दस्तावेज और अन्य आरोपियों के कब्जे से संपत्ति के दस्तावेज, लॉकर की चाबियां और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
सीबीआई ने अनूप मांझी, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के महाप्रबंधकों अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, सुरक्षा के ईसीएल प्रमुख तन दास, क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक कुनुस्तोरिया धनंजय राय और एसएसआई और सुरक्षा प्रभारी कजोरा क्षेत्र देबाशीष मुखर्जी का नाम लेते हुए पिछले साल 27 नवंबर को कथित अवैध कोयला चोरी से संबंधित एक मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने इस साल फरवरी के अंतिम सप्ताह में तृणमूल कांग्रेस सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी और उनकी भाभी मेनका गंभीर का भी बयान दर्ज किया था।
सीबीआई ने विभिन्न राज्यों में 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी। तृणमूल युवा नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को भी गिरफ्तार किया था।


