नारदन्यूज स्टिंग मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘नारदन्यूज स्टिंग ऑपरेशन’ के मामले में जांच शुरू कर दी है
कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘नारदन्यूज स्टिंग ऑपरेशन’ के मामले में जांच शुरू कर दी है। कोलकाता उच्च न्यायालय ने कल इस मामले की सीबीआई से जांच के आदेश दिये थे।
स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को घूस लेते हुये दिखाया गया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल इस आदेश को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और कहा था कि इस मामले में कोलकाता पुलिस को पर्याप्त जांच के मौके नहीं मिले।
बनर्जी ने इस फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत जाने की भी बात कही थी। पुलिस अधीक्षक नागेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय सीबीआई की टीम आज शहर के स्ट्रेंड रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा जाकर स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित ऑडियो और वीडियो टेप एकत्र किये।
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद स्टिंग अाॅपरेशन में इस्तेमाल किये गये हार्ड डिस्क,लैपटॉप,पेन ड्राइव आदि एसबीआई लॉकर में सुरक्षित रखवा दिया गया था। उल्लेखनीय है कि अदालत ने कल सीबीआई को अगले 72 घंटे के अंदर इस संबंध में प्रारंभिक जांच कर जरूरत पड़ने पर संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये थे और और स्टिंग ऑपरेशन में इस्तेमाल सभी चीजों को 24 घंटे के अंदर जब्त करने के आदेश दिये थे।


