सीबीआई के सामने अड़ी कोलकाता पुलिस, कमिश्नर के घर सीबीआई का छापा
कोलकाता में पुलिस आयुक्त के आवास पर पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस स्टेशन ले जाया गया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चर्चित सारदा चिटफंड मामले की जांच के लपेटे में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी आ गए। सीबीआई और वेस्ट बंगाल पुलिस विवाद में पुलिस की बड़ी टीम कोलकाता सीबीआई ऑफिस पहुंची।
कोलकाता में पुलिस आयुक्त के आवास पर पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के अधिकारी जब पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर जाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई।
इसके बाद सीबीआई टीम शेक्सपीयर सारनी थाने गयी। कोलकाता आयुक्त का घर इसी थाने के तहत पड़ता है। इस वक्त पुलिस कमिश्नर के घर को कोलकाता पुलिस ने घेरकर रखा है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर दुनिया के सबसे अच्छे ऑफिसर हैं. ममता ने ट्वीट किया, "उनकी ईमानदारी और बहादुरी सवालों से परे है, वह दिन रात काम कर रहे हैं और वह हाल ही में एक दिन की छुट्टी पर थे।
The Kolkata Police Commissioner is among the best in the world. His integrity, bravery and honesty are unquestioned. He is working 24x7, and was on leave for only one day recently. When you spread lies, the lies
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 3, 2019
will always remain lies 2/2


