सीबीआई ने किया गुड़िया बलात्कार मामले को सुलझा लेने का दावा
हिमाचल प्रदेश के सनसनीखेज गुड़िया बलात्कार एवं हत्या मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस गुत्थी को सुलझा लेने का आज दावा किया

नयी दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के सनसनीखेज गुड़िया बलात्कार एवं हत्या मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस गुत्थी को सुलझा लेने का आज दावा किया।
Shimla: The accused arrested by CBI in Kotkhai rape and murder case and who was in police custody till today has now been sent to judicial custody till May 7th . pic.twitter.com/C8RYMAZPio
— ANI (@ANI) April 25, 2018
जांच एजेंसी ने आरोपी अनिल कुमार उर्फ नीलू को राजधानी की पटियाला हाउस अदालत में आज पेश किया, जहां से उसे सात मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अनिल को 13 अप्रैल को शिमला के रोहरु इलाके से गिरफ्तार किया था। सीबीआई उसे दिल्ली लेकर आ गयी थी और विशेष अदालत से 12 दिन की पुलिस हिरासत प्राप्त कर ली थी।
जांच एजेंसी ने पुलिस हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद आज सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष उसे फिर से पेश किया, जिसने आरोपी को सात मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


