आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई बखूबी काम कर रही है: राजनाथ सिंह
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को विश्वसनीय जांच एजेंसी बताते हुए कहा है कि आईएनएक्स मीडिया मनी लाॅड्रिंग मामले में संस्था बखूबी काम कर रही है

असम। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को विश्वसनीय जांच एजेंसी बताते हुए कहा है कि आईएनएक्स मीडिया मनी लाॅड्रिंग मामले में संस्था बखूबी काम कर रही है।
सिंह ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा “सीबीआई विश्वसनीय जांच एजेंसी है. वह अपना काम बखूबी कर रही है और मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहूंगा।”
CBI is a credible investigating agency, it is doing its job and I don't want to comment further: Union Home Minister Rajnath Singh on Karti Chidambaram's arrest #Assam pic.twitter.com/vjej93JOmu
— ANI (@ANI) March 1, 2018
कार्ति चिदम्बरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने बुधवार को चेन्नई से गिरफ्तार किया था और दिल्ली ले जाकर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कार्ति को एक दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। जांच एजेंसी ने आज फिर से कार्ति को पटियाला हाउस अदालत में हाजिर किया है।
In Dec'14, I said there's no place for violence in land of Assam. I'm happy to say that law & order situation has improved in Assam&era of violence is over.There's no place for violence in Democracy. Democracy runs by discussion & talks and not by guns: HM Rajnath Singh in Assam pic.twitter.com/14pIEHp6qA
— ANI (@ANI) March 1, 2018
यहां एक समारोह में हिस्सा लेने आये गृहमंत्री ने कहा राज्य में वर्तमान स्थिति में बदलाव आया है और यदि राज्य के लोग मिलकर साथ काम करें तो असम को मजबूत राज्य बनाने से कोई नहीं रोक पायेगा


