सीबीआई ने बंद की जेएनयू के लापता छात्र का मामले की जांच
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) के छात्र नजीब अहमद के गायबहोने के मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) के छात्र नजीब अहमद के गायबहोने के मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है। यह जानकारी सोमवार को एजेंसी ने दी। नजीब अक्टूबर 2016 से लापता है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने पिछले सप्ताह मामले में अंतिम रिपोर्ट सौंप दी और अदालत इस मामले में 29 नवंबर को विचार करेगी।
इससे पहले आठ अक्टूबर को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीआई को उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति प्रदान की थी। अदालत ने नजीब अहमद की मां फातिमा नफीस की ओर से मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से करवाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी।
हालांकि अदालत ने नफीस को सलाह दी कि वह एजेंसी द्वारा अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने के बाद संबंधित आपराधिक अदालत में विधि के अनुसार अपने सारे तकरार कर सकती हैं।
शुरुआत में दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही थी। लेकिन बाद में मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया।
नफीस ने अदालत से गैर-सीबीआई अधिकारियों को शामिल कर गठित एसआईटी द्वारा मामले की जांच करनवाने की मांग की।
अदालत ने हालांकि एसआईटी का गठन करने की उनकी मांग को खारिज कर दिया।
एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र नजीब अहमद (27) कथित तौर पर अखिल विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के साथ कहा-सुनी के बाद से लापता हैं। हालांकि एबीवीपी ने मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।


