लखनऊ में हुई हत्या की हो सीबीआई जांच : कांग्रेस
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार तड़के पुलिस की गोली से एक निजी कम्पनी के सेल्स मैनेजर की मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए इस घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की

नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार तड़के पुलिस की गोली से एक निजी कम्पनी के सेल्स मैनेजर की मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए इस घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की और आरोप लगाया कि योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था चौपट हो गयी है।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सेल्स मैनेजर की कनपटी पर गोली मारी गयी है जिससे साफ है कि पुलिसकर्मियों ने जानबूझकर गोली मारी है। उन्होंने कहा कि राज्य में योगी सरकार का प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है और अब हालात ये हो गये हैं कि पुलिसकर्मी ही चेकिंग के नाम पर लोगों को गोली मार रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी में पुलिस जांच के नाम पर हुई इस घटना को बर्बर करार दिया और कहा कि मृतक की पत्नी की घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग सही है जिसे निश्चित रूप से इसकी तत्काल सीबीआई से जांच करायी जानी चाहिए।
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा कि गोली चलाने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफतार कर उनको बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना की पूरी जांच होगी और जरूरत पड़ी तो सीबीआई से भी जांच करायी जाएगी


