सीबीआई ने गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में मेहुल चौकसी की गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है

नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में मेहुल चौकसी की गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और इस मामले में देश के 20 ठिकानों पर छापे मार रही है।
#NiravModi #PNBScam: In this case the alleged loss to PNB is estimated at Rs.4886.72 crores. Three companies of #MehulChoksi have been named in the CBI FIR- Gitanjali Gems, Gili India and Nakshatra Brand Ltd.
— ANI (@ANI) February 16, 2018
सीबीआई ने आज यहां बताया कि पीएनबी की ओर से गत 13 फरवरी को मिली शिकायत के आधार पर जांच एजेंसी ने गीतांजलि समूह की तीन कंपनियों- गीतांजलि जेम्स, गिल्ली इंडिया और नक्षत्र ब्रांड लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
जांच एजेंसी महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, गुजरात में सूरत, राजस्थान के जयपुर, तेलंगाना के हैदाराबाद और तमिलनाडु में कोयम्बटूर के 20 ठिकानों पर छापे मार रही है।
सीबीआई जिन ठिकानों पर छापे मार रही है उनमें गीतांजलि समूह की कंपनियों के कार्यालय, कंपनी के निदेशकों के कार्यालय एवं आवासीय परिसर, कंपनी की फैक्ट्रियां शामिल हैं।


