देश में सीबीआई की विश्वसनीयता संकट में: भूपेश
त्तीसगढ़ में सीबीआई की बगैर अनुमति छापा मारने के अधिकार पर सरकार ने रोक लगा दी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की बगैर अनुमति छापा मारने के अधिकार पर सरकार ने रोक लगा दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश में सीबीआई की विश्वसनीयता संकट में है, और इसे देखते हुए प्रदेश में इसकी बगैर अनुमति कार्रवाई पर रोक लगाई गई है।
उन्होंने कहा, "राज्य में सीबीआई को सीधी एंट्री कुछ अफसरशाहों ने दी थी, जिस पर केंद्र सरकार को विधि सम्मत पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी स्वीकार किया है।"
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश में कई घोटाले किए हैं, और विधानसभा पटल पर गुरुवार को पेश की गई सीएजी की रपट से यह स्पष्ट है।
उन्होंने कहा, "एक ही कंप्यूटर पर एक ही ई-मेल से कई निविदाओं को भरा गया है और उन्हीं कंप्यूटर्स की मदद से निविदाओं को खोला भी गया है। यह अपने आप में ही स्पष्ट सबूत है।"


