सीबीआई ने मांगी कई आवासीय भूखंड की जानकारी
यादव सिंह और आरएस यादव मामले में जांच कर रही सीबीआई ने नोएडा प्राधिकरण से कई आवासीय भूखंडों की फाइलों को मांगा है
नोएडा। यादव सिंह और आरएस यादव मामले में जांच कर रही सीबीआई ने नोएडा प्राधिकरण से कई आवासीय भूखंडों की फाइलों को मांगा है। इससे पहले भी करीब आधा दर्जन भूखंडों के आवंटन की फाइलों को सीबीआई के पास पहुंचाया जा चुका है।
सीबीआई द्वारा जिन आवासीय भूखंडों की फाइल को जांच के लिए मांगा गया है, उन्हें प्राधिकरण ने सीबीआई कार्यालय पहुंचा दिया है। बुधवार को कई अधिकारियों को आवंटन की जानकारी लेने के लिए सीबीआई द्वारा बुलाया भी गया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने जिन फाइलों को मांगा है, उनके आबंटन के लिए गलत तरीके से कुछ नोटिंग की गई है।
कई फाइल में गलत शपथ पत्र के जरिए आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। सीबीआई द्वारा मांगी गई फाइलों में से कुछ यादव सिंह और आरएस यादव से जुड़ी हुई बताई जा रही है। पूर्व में सीबीआई ने यादव सिंह प्रकरण में जांच करते हुए कई भूखंडों के आवंटन की मूल फाइल को मंगाया था। वे फाइलें अभी भी सीबीआई के पास हैं।
अब सीबीआई ने फिर से कई भूखंडों की फाइलों की मांग की है। बताया जा रहा है कि ये भूखंड शहर के सबसे महंगे सेक्टरों में आवंटित किए गए हैं। इन भूखंडों के आवंटन में जो प्रक्रिया अपनाई गई है, उनमें से कुछ की फाइलों में गलत तरीके से नोटिंग की गई है। वहीं कई फाइलों में गलत शपथ पत्र लगाए गए हैं।


