पीएनबी घोटाला मामले में सीबीआई ने गीतांजलि समूह के उपाध्यक्ष विपुल चितालिया को हिरासत में लिया
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में कथित तौर पर संलिप्तता के कारण गीतांजलि समूह के उपाध्यक्ष (बैंक परिचालन) विपुल चितालिया को आज मुंबई हवाईअड्डे पर हिरासत में

मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में कथित तौर पर संलिप्तता के कारण गीतांजलि समूह के उपाध्यक्ष (बैंक परिचालन) विपुल चितालिया को आज मुंबई हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया।
सीबीआई ने पीएनबी घोटाले के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को कल 12 पीएनबीदिन के लिए हिरासत में लिया था। इन चारों आरोपियों में नीरव मोदी की कंपनी के दो कर्मचारी तथा एक अंकेक्षक और एक गीतांजलि समूह का कर्मचारी शामिल है।
सीबीआई ने नीरव मोदी की फायरस्टार्टर इंटरनेशनल लिमिटेड के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक (परिचालन) मनीष के बोसामिया और तत्कालीन वित्त प्रबंधक मितेन अनिल पांड्या को कल गिरफ्तार किया था। इन दोनों के खिलाफ साख पत्र (एलओयू) हासिल करने के लिए फर्जी आवेदन तैयार करने का आरोप है।
गिरफ्तार किया गया तीसरा आरोपी मुंबई की चार्टर्ड एकाउंटेंट कंपनी सम्पत एंड मेहता का साझेदार संजय राम्भिया तथा चौथा आरोपी गिली इंडिया लिमिटेड के तत्कालीन निदेशक ए. शिवरमन नायर है।
गौरतलब है कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की कंपनी ने पीएनबी की एलओयू का दुरुपयोग करके 12 विभिन्न बैंकों को 12 हजार 636 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पहले ही देश छोड़ चुके हैं।


