सीबीडीटी करेगा सात लोकसभा सांसदों की सम्पत्ति की जांच
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) अल्प समय में अकूत सम्पत्ति अर्जित करने वाले सात लोकसभा सांसदों के खिलाफ जांच करेगा
नयी दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) अल्प समय में अकूत सम्पत्ति अर्जित करने वाले सात लोकसभा सांसदों के खिलाफ जांच करेगा। सीबीडीटी ने उच्चतम न्यायालय में आज हलफनामा दायर करके कहा कि लोकसभा के 26 और राज्यसभा के 11 सांसदों और विभिन्न विधानसभाओं के 257 विधायकों ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित किये हैं।
हलफनामा में कहा गया है कि आयकर विभाग ने मामले की जांच की है और लोकसभा के 26 में से सात सांसदों द्वारा अकूत सम्पत्ति अर्जित करने का प्रथमदृष्ट्या पता चला है। बोर्ड ने कहा है कि वह इन सात सांसदों के खिलाफ जांच करेगा। इसने यह भी कहा है कि 257 में से 98 विधायकों की सम्पत्ति में भी व्यापक वृद्धि दर्ज की गयी है। बयालीस अन्य विधायकों की सम्पत्ति की भी जांच की जा रही है। सीबीडीटी कल सीलबंद लिफाफे में उन सांसदों एवं विधायकों के नाम शीर्ष अदालत को सौंप सकता है जिन्होंने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है।


